बिलासपुर, सुरेन्द्र जम्वाल:-लेह लद्दाख से हिमालय और यहां पर बसने वालों के हितों की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए पदयात्रा पर निकले सोनम वांगचुक सोमवार को बिलासपुर पहंुचे। जहां पर जगह-जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।
ग्राम पंचायत औहर में बिलासपुर की अग्रणी अर्धनारेश्वर समाज सेवी संस्था द्वारा इस दल का भव्य स्वागत किया गया। अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा बिजली मंहत द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया और सोनम वांगचुक के साथ चले दल का भव्य स्वागत किया। बिजली मंहत ने बताया कि हिमालय की रक्षा तथा लद्दाख क्षेत्र में लोकतांत्रिक मर्यादाओं की बहाली को लेकर सोनम वांगचुक लेह-लद्दाख से लेकर दिल्ली तक पदयात्रा कर रहे हैं, उनके साथ सैंकड़ों की संख्या में लोग भी साथ दे रहे हैं।
औहर पंचायत में पहंचने पर अर्धनारेश्वर समाजसेवा समिति द्वारा सोनम वांगचुक को तिरंगाझंडा देकर उनका सम्मान किया। इसके साथ हिमाचली टोपी व शाॅल ओढ़ाकरपारंपरिक रस्म अदा की। बिजली मंहत ने उन्हें कामयाबी की शुभकामनाएं देते हुए विजयी होने का आशीर्वचन भी दिया। इस दौरान समिति की ओर से भी लोगों के लिए कहलूरी धाम का आयोजन किया गया था जबकि रवानगी के समय समिति नेउनकी गाड़ियों में सेब केेले आदि फ्रूटस भी रखे ताकि रास्ते में भूख लगने पर वे इनका सेवन कर सके। वहीं पर्यावरणविद सोनम वांगचुक ने अपनी यात्रा का उद्देश्य लोगों के साथ सांझा किया।