Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homebaddiहिम महोत्सव 2024 आगामी 23 24 अक्टूबर को धर्मशाला में

हिम महोत्सव 2024 आगामी 23 24 अक्टूबर को धर्मशाला में

बद्दी,सावस्तिक गौतम:-हिम महोत्सव 2024 आगामी 23 24 अक्टूबर को धर्मशाला में

बीबीएन के 6 विश्वविद्यालयों में पोस्टर लांच कार्यक्रम तेज

मंगलवार को भोजीया विद्यापीठ में प्रिसिपल डा पंकज कालरा ने पोस्टर लॉन्च किया

हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा आगामी अक्टूबर माह बुधवार व गुरुवार 23 व 24 अक्टूबर को हिम फिलमोत्सव का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए भी हिम सिने सोसायटी समिति के सदस्य शांति गौतम ने बताया कि इस फिल्म उत्सव में पौने घंटे की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैंपस फिल्म का आयोजित की जाएगी। इस बाबत प्रदेश के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म उत्सव का थीम ऐतिहासिक गौरवशाली हिमाचल हिमाचल की कला संस्कृति और परंपराएं हिमाचल के संदर्भ में दिए सेवा और बलिदान देव हिमाचल की देव परंपरा 77 का संग्राम में हिमाचल की भूमिका प्रदूषण मुक्त हरी थी हिमाचल स्वर का लोकल हिमाचल की तक नई खेलों में हिमाचल सहकारिता, हिमाचली रिश्ते ,हिमाचल के विविध लोकनायक, आधुनिक कोरोना मुक्त हिमाचल हिमाचल जलपरी और कल शशिक पर्यटन और हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल का योगदान सहित हिमाचल की प्राचीन सभ्यता सहित करीब 17 थीम रखे गए हैं। शांति गौतम ने बताया कि इस फिल्म उत्सव में करीब 5 लाख के नाम वित्त किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि फिल्म के चित्र की भाषा हिमाचली या हिंदी में होनी चाहिए और उक्त विषयों के अनुरूप होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि किसी भी डॉक्यूमेंट्री में अश्लीलता नहीं जल करनी चाहिए तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्रालय के नियमों की पालना की जिम्मेदारी भी संबंधित निर्माता की होगी। उन्होंने बताया कि संचालन समिति के इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग नहीं ले पाएगा। बताया की फिल्म संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फिल्म प्रोफेशनल श्रेणी में ही रजिस्ट्रेशन होगी। इस बाबत रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा गया है जिसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर है उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म हेतु करीब 750 रुपए नॉन प्रोफेशनल शॉर्ट फिल्म हेतु ₹500 का पंजीकरण सुलक रखा गया है जिसमें वह सीधा दिए गए लिंक पर मेल कर सकते हैं एक फिल्म के लिए केवल एक ही एंट्री मानी जाएगी । हिम सिने सोसायटी समिति कि इस पत्रकार वार्ता में शांति गौतम सहित अशोक पाल सिंह अमनदीप भारतीय कुटियाला संजय और कपिल अंकुर कुंडल स्वास्तिक अक्षत इनका रंजीत एवं अन्य मौजूद रहे। सदस्य शांति गौतम ने बताया कि बीएन की करीब 6 विश्वविद्यालय में इस बाबत पोस्टर लॉन्च किया गया है। पहले चरण में मंगलवार को भोजिया विद्यापीठ के प्रिंसिपल डा पंकज कालरा व गीता कालरा की उपस्तिथि में पोस्टर लॉन्च करवाया गया।चितकारा विश्वविद्यालय इकफाइ विश्वविद्यालय और बद्दी विश्व विद्यालय में इसकी लांचिंग की गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!