जवाली राजेश कतनौरिया:-पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर मंगलवार को ट्रेन की छुक-छुक व हॉर्न सुनाई दी तथा रेलगाड़ी को देखने के लिए लोग रेलवे लाइनों के पास आकर खड़े हो गए। मंगलवार को नूरपुर रोड़ रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी चलाकर गुलेर तक ट्रायल हुआ। रेलगाड़ी का ट्रायल होने से जनता को उम्मीद जगी है कि अब जल्द ही रेलगाड़ियों की
आवाजाही सुचारू हो जाएगी। रेलगाड़ियों के चलने से जनता को राहत मिलेगी। पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर चक्की खड्ड पर बने पुल के पिल्लर वर्ष 2022 में भारी बरसात के कारण बह जाने से पठानकोट तक रेलगाड़ियों की आवाजाही बन्द हो गई थी। बाद में नूरपुर रोड़ रेलवे स्टेशन से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां चलाई गईं लेकिन बाद में उनको भी बन्द कर दिया गया था। अब फिर से इस रेलमार्ग का रेलगाड़ी भेजकर ट्रायल हो रहा है।