दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-रावमापा नंगल जरियालां में मनाया एनएसएस स्थापना दिवस
रावमापा नंगल जरियालां में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्थापना दिवस मनाया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किये। वहीं कार्यक्रम में कार्यकारी प्रधानाचार्य विजय ठाकुर ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस से व्यक्तिगत, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास होता है और इसी के तहत स्वयंसेवी अनुशासन और सामाजिक निष्ठा से कार्य करने के लिए सक्षम होते हैं। इस मौके पर उन्होंने एनएसएस के उदेश्य, महत्व और कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी। तदोपरांत स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही सेवा के तहत स्कूल कैंपस की साफ-सफाई और क्यारियों का रखरखाव किया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों सुशील जरियाल व रीमा देवी के इलावा अशोक राणा, संदीप लट्ठ, राजीव ठाकुर, धीरज दत्त शर्मा, सतनाम परमार, सागर सिंह, दविंदर कुमार, सतीश कुमार, सुरजीत कुमार, कमलेश कुमारी आदि उपस्थित रहे।