दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-भरवाईं स्कूल में हुआ एनएसएस स्थापना दिवस का आयोजन।
राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला भरवाईं की एनएसएस इकाई द्वारा विद्यालय प्रांगण में एनएसएस दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों ने एनएसएस के इतिहास ,महत्व व जीवन में एनएसएस के
उदेश्यों के बारे में स्कूल के सभी विद्यार्थियों को जागरूक किया। एनएसएस दिवस के मुख्यातिथि स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंदर सिंह रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना से किया गया। उसके पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा भाषण,सद्धभावना गीत,लक्ष्य गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि महोदय ने सभी स्वयंसेवकों व विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा उन्होंने एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी श्री सुनील कुमार व महिला प्रोग्राम अधिकारी श्रीमती रेनू सरोच व एनएसएस स्वयंसेवकों को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। इस मौके पर प्रवक्ता राकेश कुमार,
राजीव कौशल, राजीव कुमार, कुमारी शैलजा, बलभद्र , ललित मोहन ,संजीव कुमार,सुरेश कुमारी, पंकज ,रजनीश कुमार , अनिता भारद्वाज ,मनोज कुमार, किरण बाला ,सुनील कुमार , आरती, रानी, रेणु,कृष्ण चंद, इंदु बाला, रविंदर सिंह, अनिल आदि मौजूद रहे।