Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeUna Newsटैक्सी आपरेटर यूनियन संगठन जिला ऊना द्वारा आरटीओ के साथ की मीटिंग

टैक्सी आपरेटर यूनियन संगठन जिला ऊना द्वारा आरटीओ के साथ की मीटिंग

ऊना,ज्योति स्याल:-ऊना जिला में टैक्सी आपरेटर यूनियन संगठन जिला ऊना द्वारा आरटीओ जिला ऊना के साथ मीटिंग की गई।

जिसमें आरटीओ को प्राइवेट नंबर की चल रही गाड़ियां जो की टैक्सी का काम बिना परमिट के कर रही है के बारे में ज्ञापन देकर आरटीओ को अवगत कराया गया। जिसमें ऊना की टैक्सी ऑपरेटर संगठन ऊना की टीम को आरटीओ द्वारा आश्वास दिया गया कि प्राइवेट नंबर की गाड़ियों पर करवाई की जाएगी ।इस मीटिंग में टैक्सी ऑपरेटर संगठन ऊना के 16 मेंबर जिनमे में प्रधान रविंद्र कुमार , उप प्रधान दिलबाग सिंह , गुरविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी रोहित शर्मा, प्रदीप सुभाषचंद, नवीन मेहता, अजय कुमार प्रेमचंद विनोदकुमार , रवि , मनोज कुमार और संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। संगठनके प्रधान ने कहा कि अगर प्रशासन कुछ नहीं करेगा तो हमारा संघर्ष और तेज होगा।

इसलिए प्रशासन से आग्रह है कि हमारे निवेदन पर गौरकिया जाए और प्रशासन हमारा पूरा साथ दे ताकि हम टैक्सी वाले अपना काम अच्छी तरह से कर सके इस मौके पर ऊना ,थाना कला, बंगाणा, अंब मुबारकपुर, दौलतपुर गगरेट चिंतपूर्णी के टैक्सी ओपर्टर में भाग लिया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!