जवाली,राजेश कतनौरिया:-पुलिस थाना फतेहपुर के तहत पड़ती ग्राम पँचायत हाड़ा के एक व्यक्ति राकेश कुमार को एक कॉल आई जिसमें कॉल करने बाले ने बताया कि आपका भतीजा गिरफ्तार हो गया है व अगर उसे छुड़वाना है तो 40 हजार रु भेजें।ऐसी कॉल सुनकर परेशान हुए राकेश कुमार ने मीडिया से रुवरु होते हुए बताया कि कॉल करने बाले ने किसी व्यक्ति से मेरी बात यह कहकर करवा दी कि लो अपने भतीजे से बात करो ।
बताया कॉल करने बाले व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल पर पुलिस की बर्दी पहने हुए एक फोटो लगाई थी ।
जिस कारण मैं भी घबरा गया व दौड़ा -दौड़ा अपने भतीजे के पास पहुंचा जहां वह काम कर रहा था । बताया तव मुझे समझ आया कि लगता है मुझे जो कॉल आई है बो झूठी हो सकती है ।वहीं इस पर थाना प्रभारी फतेहपुर पबन गुप्ता के साथ बात की तो उन्होंने कहा हाड़ा के किसी भी व्यक्ति के अन्य किसी पुलिस स्टेशन में गिरफ्तार होने की कोई भी सूचना थाना में नही है ।कहा यह फेक कॉल होगी।उन्होने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की फेक कॉल आने पर अपना कोई भी रिकॉर्ड शेयर न करें ।वहीं अगर ज्यादा ही संशय लगता है तो स्थानीय प्रशासन से जरूर सम्पर्क करें ।कहा ऐसी फेक कॉल उन्हें भी कई बार आ चुकी हैं ।कहा ऐसे मामलों में जागरूक होना बहुत जरूरी है ।