बद्दी ,सावस्तिक गौतम:-हिम महोत्सव 2024 आगामी 23 24 अक्टूबर को धर्मशाला में
प्रैस क्लब आफ इंडिया दिल्ली में पोस्टर लॉन्च किया
हिम सिने सोसायटी हिमाचल प्रदेश द्वारा आगामी अक्टूबर माह बुधवार व गुरुवार 23 व 24 अक्टूबर को हिम फिलमोत्सव का आयोजन धर्मशाला में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए भी हिम सिने सोसायटी समिति के सदस्य शांति स्वरूप ने प्रैस क्लब आफ इंडिया दिल्ली में पोस्टर लॉन्चिंग कार्यक्रम में बताया कि इस फिल्म उत्सव में पौने घंटे की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैंपस फिल्म का आयोजित की जाएगी। इस बाबत प्रदेश के सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म उत्सव का थीम ऐतिहासिक गौरवशाली हिमाचल हिमाचल की कला संस्कृति और परंपराएं हिमाचल के संदर्भ में दिए सेवा और बलिदान देव हिमाचल की देव परंपरा 77 का संग्राम में हिमाचल की भूमिका प्रदूषण मुक्त हरी थी
हिमाचल स्वर का लोकल हिमाचल की तक नई खेलों में हिमाचल सहकारिता, हिमाचली रिश्ते ,हिमाचल के विविध लोकनायक, आधुनिक कोरोना मुक्त हिमाचल हिमाचल जलपरी और कल शशिक पर्यटन और हिमाचल शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल का योगदान सहित हिमाचल की प्राचीन सभ्यता सहित करीब 17 थीम रखे गए हैं। शांति स्वरूप ने बताया कि इस फिल्म उत्सव में करीब 5 लाख के नाम वित्त किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि फिल्म के चित्र की भाषा हिमाचली या हिंदी में होनी चाहिए और उक्त विषयों के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि किसी भी डॉक्यूमेंट्री में अश्लीलता नहीं जल करनी चाहिए तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्रालय के नियमों की पालना की जिम्मेदारी भी संबंधित निर्माता की होगी। उन्होंने बताया कि संचालन समिति के इस प्रतियोगिता में कोई भी भाग नहीं ले पाएगा। बताया की फिल्म संस्थान में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की फिल्म प्रोफेशनल श्रेणी में ही रजिस्ट्रेशन होगी। इस बाबत रजिस्ट्रेशन शुल्क भी रखा गया है
जिसकी अंतिम तारीख 30 सितंबर है उन्होंने बताया कि डॉक्यूमेंट्री फिल्म हेतु करीब 750 रुपए नॉन प्रोफेशनल शॉर्ट फिल्म हेतु ₹500 का पंजीकरण सुलक रखा गया है जिसमें वह सीधा दिए गए लिंक पर मेल कर सकते हैं एक फिल्म के लिए केवल एक ही एंट्री मानी जाएगी । हिम सिने सोसायटी समिति कि इस पत्रकार वार्ता में शांति स्वरूप ,गजेंद्र सिंह सहित अशोक पाल सिंह अमनदीप भारती कुटियाला संजय और कपिल अंकुर कुंडल स्वास्तिक अक्षत इनका रंजीत एवं अन्य मौजूद रहे। सदस्य शांति ने बताया कि बीएन की करीब 6 विश्वविद्यालय में इस बाबत पोस्टर लॉन्च किया गया है। पहले चरण में भोजिया विद्यापीठ के प्रिंसिपल डा पंकज कालरा व गीता कालरा की उपस्तिथि में पोस्टर लॉन्च करवाया गया।चितकारा विश्वविद्यालय इकफाइ विश्वविद्यालय और बद्दी विश्व विद्यालय में इसकी लांचिंग की गई।