शिमला,टीना ठाकुर:- रिज मैदान पर खाली दौड़ रही या सवारियों को ढो रही एंबुलेंस के काटे गए चालान,शिमला के रिज मैदान पर सवारियां ढो रही या खाली दौड़ रही एंबुलेंस पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की है. ऐसी 7 एंबुलेंस के चालान काटे गए है. रिज मैदान पर आम वाहनों के आने पर मनाही है. यहां केवल इमरजेंसी वाहन ही प्रवेश कर सकते है और एंबुलेंस में केवल इमरजेंसी की स्थिति में ही मरीज को अस्पताल पहुंचाया जाता है. एंबुलेंस के माध्यम से सवारियों को ढोना दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसी एंबुलेंस पर कार्रवाई अमल में लाई गई है.
वीओ: शिमला के रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर अनिल शर्मा ने बताया कि बीते दिनों उन्हें शिकायत मिली कि एंबुलेंस के माध्यम से सवारियों को ढोने का काम किया जा रहा है. जबकि एंबुलेंस मरीजों को इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल लेकर जाने के लिए है. अनिल शर्मा ने बताया कि रिज मैदान पर 12 एंबुलेंस को चेक किया गया है, जिनमें से 7 के चालान किए गए है. यह एंबुलेंस या तो सवारियां लेकर जा रही थी या खाली घूम रही थी. आने वाले समय में भी यदि ऐसे मामले पाए जाते है तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.