हमीरपुर,ऊषा चंदेल :-प्रगतिशील राज्य को सुक्खू सरकार ने गर्त में धकेला: राजेंद्र राणा पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने कहा है कि देश के पहाड़ी राज्यों में आदर्श बन रहे प्रगतिशील राज्य हिमाचल प्रदेश को सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद से बैक गियर में डालकर गर्त में धकेल दिया है। सुक्खू सरकार की गलत नीतियों से हिमाचल हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है और विकास तथा जनकल्याण को पूरी तरह जंग लग गया है।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि अपनी अदूरदर्शी नीतियों और मित्रों पर खजाना लूटाने की सुक्खू सरकार की प्रवृत्ति ने हिमाचल को आर्थिक बदहाली के दलदल में धकेल दिया है और आज स्थिति यह है कि मित्रों की फौज तो सरकारी खजाने पर गुलछरे उड़ा रही है लेकिन सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों को ना तो महंगाई भत्ते की किस्त मिल पा रही है और ना ही एरियर का भुगतान हो पा रहा है। झूठी गारंटीयां दिए जाने से जनता भी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। ना बेरोजगारों को नौकरी मिल रही है और ना ही कांग्रेस के वायदे के मुताबिक हर महिला के खाते में हर महीने ₹1500 की राशि सुक्खू सरकार डाल पा रही है। उन्होंने कहा सुख सरकार की एक ही नीति है कि “झूठे सब्जबाग दिखाओ, जनता को ठगो और मित्रों में खजाना लूटा दो।” उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने सिर्फ अपने मित्रों को ही केबिनेट रैंक देकर रोजगार दिया है जबकि प्रदेश का युवा वर्ग नौकरी पाने के लिए तरस रहा है। सुक्खू सरकार की झूठी गारंटीया ही आज कांग्रेस के गले की फांस बन गई हैं इसीलिए मुख्यमंत्री सुक्खू को कांग्रेस आलाकमान कहीं भी चुनाव प्रचार पर नहीं भेज रही।