ऊना,ज्योति स्याल :-
एस. एस. आर. वी. एम. विद्यालय में वर्ल्ड रेबीज दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन एस .एस.आर.वी. एम.विद्यालय में हर शनिवार को गतिविधियों का आयोजन कराया जाता है, जिससे कि बच्चों का संपूर्ण विकास हो सके । रेबीज दिवस के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। अध्यापिका रमनजीत कौर ने रेबीज दिवस के विषय में विद्यार्थियों को संपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय में नर्सरी से यूकेजी के छात्रों के लिए फ्रूट व वेजिटेबल डे व पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के मध्य आपातकालीन नंबर पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, छठी से आठवीं कक्षा के मध्य वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन गतिविधि प्रभारी अध्यापिका सीमा जी के मार्गदर्शन में किया गया। विद्यालय प्रबंधक जी ने कहा कि एक विद्यार्थी को मिलने वाला वातावरण उनके जीवन में प्रेरणा स्रोत बनकर आए अध्यापक व विद्यालय का वातावरण विद्यार्थी के चहुंमुखी विकास में अपना अहम योगदान निभाता है तथा विद्यार्थी को सफल जीवन की ओर अग्रसर करता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की तरफ से विद्यार्थियों के ज्ञान को शिखर तक पहुंचाने के लिए वह स्वयं और उनके स्टाफ सदस्य हमेशा तत्पर रहेंगे ।