शिमला, टीना ठाकुर :-
बच्चों ने जाना ओजोन परत को किस प्रकार हो रहा है नुकसान स्क्रिप्ट शिमला के मशोबरा विकास खंड के तहत पड़ने वाले राजकीय उच्च विद्यालय धाली में शनिवार को स्कूल के विज्ञान संकाय के प्रभारी पूनम टीजीटी मैडीकल द्वारा बच्चों को ओजोन परत को प्रदूषण से हो रहे नुकसान के बारे में प्रैक्टिल तौर पर बताया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों की मदद से शिक्षिका पूनम द्वारा एक माॅडल तैयार किया गया था, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार धरती पर हो रहे प्रदूषण का असर ओजोन परत पर पड़ रहा है। स्कूल परिसर में आयोजित इस माॅडल को देखने के लिए सभी कक्षाओं के बच्चों ने विजिट की तथा माॅडल को बारीकि से जाना और समझा। इस दौरान विज्ञान संकाय के बच्चों ने माॅडल के माध्यम से ओजोन परत को हो रहे नुकसान के बारे में बताया। मानव जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा इसे लेकर भी भविष्य की चिंता से अवगत करवाया। कार्यक्रम में विज्ञान विषय की शिक्षिका पूनम ने सारे वृतांत पर प्रकाश डाला तथा लोगों से प्रदूषण न फैलाने की अपील की।
।