दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा :-
एनएसएस स्वयंसेवियों ने चकाचक किया श्री हनुमान मंदिर केंपस पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारकपुर में सात दिवसीय एन एस एस के विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने श्रमदान करते हुए श्री हनुमान मंदिर कैंपस की साफ सफाई, स्कूल की क्यारियों से अवांछित घास एवम झाड़ियों को हटाया। इसके अतिरिक्त स्कूल ग्राउंड की भी साफ सफाई की। एनएसएस प्रोग्राम अशोक कुमार एवम बंदना शर्मा की अगुवाई में स्वयंसेवियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और श्रमदान करते हुए श्री हनुमान मंदिर केंपस को चमकाया। रिसोर्स पर्सन के रूप में कंपनी कमांडर दिलदार सिंह ने स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी | उन्होंने एनएसएस वॉलिंटियर्स से आह्वान किया कि श्रमदान के साथ साथ समाज मे व्याप्त बुराइयों के खात्मे हेतु आमजनमानस को जागरूक करें। उन्होंने स्वयंसेवियों को स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अनुशासन व कर्त्तव्य पालन करते हुए राष्ट्र के प्रति सेवा निष्ठा व रक्षा की भावना को जागृत करने का आह्वान किया। इस मौके पर सतनाम कौर, पूनम मन्हास, सुपरिटेंडेंट राजीव कुमार सहित विद्यालय का सारा स्टाफ उपस्थित रहा l