कुरुक्षेत्र,अश्विनी वालिया:-सी-विजिल एप के माध्यम से मिल रही शिकायतों का हो रहा है समाधान:राजेश जोगपाल जिले के सजग मतदाता एक चुनाव ऑब्जर्वर की भूमिका कर रहे है अदा, सी-विजिल के माध्यम से चुनावों की प्रत्येक गतिविधि पर है प्रशासन व नागरिकों की पैनी नजर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाया है। मतदाताओं को सशक्त करते हुए चुनाव व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने सी-विजिल एप बनाया है जिस पर कोई भी नागरिक फोटो, वीडियो व ऑडियो बनाकर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन बारे शिकायत दर्ज कर सकता है तथा शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस एप में अब तक 405 शिकायतें आई है जिनमें से 372 शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि सी-विजिल एप आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसे मुफ्त उपहार, शराब वितरण, तय समय के बाद लाउडस्पीकर बजाने आदि की रिपोर्ट करने के लिए सशक्त बनाता है। मोबाइल एप का उपयोग करके नागरिक लाइव फोटो या वीडियो कैप्चर करके अपलोड कर सकते हैं। सी-विजिल एप को ऐसी व्यवस्था से कनेक्ट किया गया है कि निर्वाचन तंत्र उल्लंघन का साक्ष्य सबूत मिलते ही तुरंत कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाता है। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए सी विजिल एप प्रयोग करे तथा हेल्पलाइन नंबर 1950 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधित प्रार्थना और अनुमति पत्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा एप उपयोग करें। उन्होंने बताया कि मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों से अपील की कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन अवश्य करें। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्यों के लिए प्रशासन की अनुमति अवश्य लें।