दौलतपुर,संजीव डोगरा:-गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल में एन सी सी यूनिट और पाठशाला का नाम बाबा लाल जी पुरी के नाम पर रखने की मांग गोंदपुर बनेहड़ा पाठ शाला जिसकी स्थापना बाबा लाल जी पुरी द्वारा उस समय की गई थी
जब इलाके में कोई भी पाठशाला नही थी,स्थानीय आम जनमानस ने सरकार से आग्रह किया है कि पाठशाला का नाम पाठशाला के संस्थापक बाबा लाल जी पुरी के नाम पर रखा जाए, स्थानीय पंचायत की सदस्य एडवोकेट राजकुमारी शर्मा ने विधायक राकेश कालिया से इस मांग को पूरा करने का आग्रह किया है,एडवोकेट राज कुमारी शर्मा ने सरकार से यह भी मांग की है कि गोंदपुर बनेहड़ा स्कूल में एन सी सी का यूनिट भी मंजूर किया जाए,उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को इस बारे ज्ञापन भेजा गया है, स्कूल वार्ड से पंचायत सदस्य एडवोकेट राज कुमारी शर्मा ने बताया की स्कूल के खेल के मैदान की स्थिति भी दयनीय है इसको ठीक करवाया जाये उन्होंने बताया कि पंचायत ने एक दो बार खेल के मैदान से कांटेदार झाड़िया और बूटी तो साफ करवाई है परन्तु इन खेल के मैदान की लेवलिंग का कार्य संतोजनक न होने के कारण खेल के मैदान का सुधार नही हो पाया है उन्होंने संबंधित विभाग से इसे दरुस्त करने की मांग की है पंचायत की सदस्य एडवोकेट राज शर्मा ने बताया कि इस पाठशाला में प्रिंसिपल के राजेश कुमार के नेतृत्व में एवम मेहनती स्टाफ के प्रयासों से एन एस एस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम हुए है और पाठशाला के बच्चे एन एस एस, शिक्षा व खेलों में महत्वपूर्ण पद हासिल किये है,और यह पाठशाला पुरानी पाठशाला है इसकी इलाके में अपनी पहचान है,उसके बाबजूद भी स्कूल में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,पंचायत की सदस्य एडवोकेट राज कुमारी शर्मा ने बताया कि मांग पत्र तयार किया है और शीघ्र ज्ञापन विधायक राकेश कालिया को दिया जाएगा