राकेश कुमार
धर्मशाला
विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम के अनुसार आगामी लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरु द्रोणाचार्य नर्सिंग कॉलेज योल कैंट में आयोजित किया गया। इस में नर्सिंग के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रवंधक बी. एन. रैना ने की। विधानसभा क्षेत्र 18-धर्मशाला की स्वीप टीम ।स्वीप टीम में नोडल अधिकारी डॉ अमित कटोच, डॉक्टर जोगिंदर सिंह, डॉ मिथुन कुमार दत्ता, डॉ शबाब अहमद, डॉ पूजा कटोच, डॉ रेखा रावत तथा विलास हंस ने इस बार इस मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास करने का आह्वान किया। इस दौरान सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने-अपने मत का प्रयोग करने की शपथ ली। इसके अलावा मतदान के महत्व तथा निर्वाचन प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई एवं उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है कि नहीं। इस को ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप्प के माध्यम से चैक कर के अपना मत सुनिश्चित करें।, यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह बीएलओ या वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरे। उन्हें शपथ दिलाई गई की वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित के साथ अपने घरों व आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने का हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने प्रशिक्षु छात्रों को वोट डालने तथा सभी को इस मुहिम मे जुड़ने की अपील की। बाद मे एक मतदान जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अंकुर पठानिया, कॉलेज प्रवक्ता गिरजा, तन्वी, नितिन गौतम सहित सभी स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे ।