दौलतपुर ,(संजीव डोगरा)
राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौंक में आई क्यू ए सी सेल द्वारा पांच दिवसीय नैक ओरिएंटेशन कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ किया गया,जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ युद्धवीर सिंह पटियाल ने की और नैक को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि नैक (NAAC) का मतलब राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद है जो कॉलेजों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों को कुछ निर्धारित मापदंडों में उनके प्रदर्शन के आधार पर ग्रेड प्रदान देता है।डॉ पटियाल ने बताया कि महाविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक से महाविद्यालय का प्रत्यायन व मूल्यांकन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास व उनके भविष्य निर्माण हेतु विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और समय-समय पर अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यूजीसी से प्राप्त संसाधनों का प्रयोग विद्यार्थियों के हित के लिए सुनिश्चित किया जा सके इसके लिए मूल्यांकन अति आवश्यक है।इस कार्यशाला में डॉ लीना शर्मा व डॉ अंजू द्वारा ए क्यू ए आर के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अपने बिचार रखें गये।इस अवसर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।