हमीरपुर,जीवन कुमार:-
हमीरपुर मे बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा 8 मंजिला बस अड्डा, 95 करोड़ से होगा निर्माण : सुरेश कुमार
- अगले माह नए भवन मे सिफ्ट होगा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
- मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सफल प्रयासों से आज हमीरपुर विकास की नई बुलंदियां छू रहा है और नई योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ वर्षो से लन्वित पड़े अनेक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाकर हमीरपुर वासियों को सौगात देने का काम किया है। यह बात हमीरपुर के परिधि गृह मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भोरंज से कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार ने कही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुमन भारती ,पूर्व अध्यक्ष नरेश ठाकुर सहित भोरंज के अध्यक्ष विजय बनयाल भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधायक सुरेश कुमार ने हमीरपुर मे चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रो प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर मे जिस बस अड्डे की मात्र आधारशीला रखी थी ,आज वर्षो बाद कांग्रेस की सरकार आने पर इस जिला से मुख्यमंत्री बने सुखबिंदर सिंह सुक्खू ने इस बस अड्डे का निर्माण का को मूरत रूप देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पहले हमीरपुर बस अड्डे के निर्माण के लिए 55 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था जिसके तहत 5 मंजिला भवन बनकर तैयार होना था लेकिन मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस अड्डे को 8 मंजिला बनाने का फैसला लिया है जिसके लिए 95 करोड़ की राशि खर्च किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज अब बनकर तैयार हो चुका है और अगले माह मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन कर इसका लोकार्पण करेंगे।