बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-रायपुर मैदान स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा अंकल आंटी कष्ट करो पॉलिथीन को नष्ट करो के नारो से संदेश दिया ।
उप मंडल बंगाणा के रायपुर स्कूल मैदान के प्रधानाचार्य नरदेव राणा की देखरेख में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत आज में रायपुर मैदान के बाजार में लोगों को साफ सफाई रखने और पॉलिथीन का उपयोग न करने का संदेश दिया । इस स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने भाग लिया। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों ने रामलीला मैदान , रायपुर पार्क प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , रायपुर बाजार में सफाई करके काफी ज्यादा पॉलिथीन व कूड़ा करकट इकट्ठा किया। विद्यार्थियों ने बाजार लोगों को पॉलिथीन का उपयोग न करने एवं साफ सफाई रखने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण केवल इंसान को प्रभावित कर रहा है ऐसा नहीं है जहरीली गैसों का बुरा असर पूरी जैव विविधता के खात्मे पर तुला है । इसी कड़ी में वो सूक्ष्म कीट भी शामिल हैं जो हमें अक्सर हवा में उड़ते हुए दिखाई देते हैं । यह सूक्ष्म किट कचरे का विघटन , मानव जीवन , फसलीय चक्रीकरण के लिए बेहद जरूरी है इनकी अहमियत मानव जीवन में प्रत्यक्ष तौर पर नजर नहीं आती है लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से ये कीट इंसान को हर स्तर पर प्रभावित करते हैं। सुरेंद्र शर्मा ने बच्चों एवं स्थानीय लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल भी ना करें क्योंकि यह ना तो गलता है ना ही यह नष्ट होता है। प्रमोद शर्मा ने बताया कि वायु प्रदूषण के साथ शहरीकरण कृषि क्षेत्र में बढ़ता कीटनाशकों दवाइयां का उपयोग और जलवायु परिवर्तन जैसी वजह जिम्मेदार है।
शहरों के आसपास बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कीटों की घटते आबादी को प्रभावित कर रहा है। शोभा ने बताया की वायु प्रदूषण से खेतों एवम बगीचों में उड़ने की कीटों का मुख्य काम परागण होता है । ये फसलों फूलों को प्रागित कर नए बीजों का संवर्धन करते हैं। विजय कुमार ने कहा की सभी का कर्तव्य है कि अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें एवम् अपने शरीर को स्वच्छ रखें और हर सुबह योग जरूर किया करें। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और कई बीमारियों का विनाश व मोटापा भी कम होने की संभावना होती है ।