पंजाब न्यूज :-60 बोतल शराब के आरोपी को पुलिस ने लिया 14 दिन के रिमांड पर
पंजाब पुलिस आने वाले दिनों में कर सकती है और बड़ा खुलासा,आरोपी के तार हिमाचल के जिला ऊना के साथ भी जुड़े होने का शक,जिला रोपड़ की भारतगढ़ पुलिस ने बीती रात 60 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए भारतगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी ए.एस.आई सुखविंदर सिंह ने बताया कि बीती रात ए.एस.आई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में भारतगढ़ की पुलिस पार्टी ने संदीप व्यक्ति की तलाशी पर चेकिंग के संबंध में बड़ा पिंड पुल के पास नाका लगाया हुआ था।एक कार सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर रोका और उसका नाम व पता पूछ जिसने अपना नाम अमनेश्वर उर्फ अमन ठाकुर पुत्र सतीश कुमार गांव टटेहडा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश बताया।
जब कर की तलाशी ली गई तो उसमें से पांच पेटी शराब बरामद हुई पुलिस ने उक्त कार चालक के खिलाफ थाना श्री कीरतपुर साहिब में मामला दर्ज कर उसे शराब सहित गिरफ्तार कर लिया और आज उसे माननीय अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है वही आप को बता दे कि पंजाब में अब पंचायती चुनावो का दौर भी चला हुआ है जिसे देखते हुए कुछ लोग अब हिमाचल से पंजाब का रुख कर रहे है ओर अपने काले धंधों को चमकाने में लगे हुए है इस से पहले भी पुलिस ने ऐसे ही कुछ स्थानीय लोगो को पकड़ कर जेल की सेर करवा चुकी है, सूत्र बताते है कि चंडीगढ़ में शराब सस्ती होने के चलते कुछ लोग अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस गोरखधंधे को हिमाचल के कुछ जिलों में चल रहे है और ओर मोटी चांदी कूट रहे है अभी पिछले दिनों ही अन्य अखबार के माध्यम से चंडीगढ़ / पंजाब की दारू हिमाचल के जिला ऊना में बेचने की खबर प्रकाशित हुई थी । पंजाब पुलिस ने अब जिस गिरोह को पकड़ा है उसका नाता जिला ऊना के गग्रेट से बताया जा रहा है और सूत्र बताते है कि वो मौजूदा सरकार की पार्टी का युवा नेता है पुलिस ने आरोपी को 14 दिन के रिमांड पर लिया है हो सकता है कि पुलिस कुछ ऐसे लोगो पर ओर शिकंजा कसे जो इन गोरखधंधो में शामिल हो।