Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAविधुत आपूर्ति की आंख मिचौली की बजह से तलमेहडा फीडर के कुछ...

विधुत आपूर्ति की आंख मिचौली की बजह से तलमेहडा फीडर के कुछ घरों के उपकरण सडे

बंगाणा,जोगिन्दर देव आर्य:-वीरवार देर शाम को विधुत आपूर्ति की आंख मिचौली की बजह से तलमेहडा फीडर के कुछ घरों के उपकरण सडे, लगभग 12 घंटे विद्युत आपूर्ति बंद रहने से उपभोक्ताओं को करना पड़ा परेशानियों का सामना।


उपमंडल बंगाणा क्षेत्र के 11केवी तहत पडते फीडर तलमेहडा को जाने बाली विधुत आपूर्ति विभाग की लाइन में वीरवार देर शाम को बोल्टेज कम या अधिक होने की बजह से तलमेहडा के गांव बही में राकेश कुमार, राजेश ठाकुर, सोहना देवी ज्योति देवी कमला देवी, आरूषी देवी,गोरी देवी सहित अन्य उपभोक्ताओं का कहना है कि वीरवार देर शाम को बोल्टेज कम या अधिक होने से घरों के उपकरण ख़राब हो गए हैं। जिसमें पंखे, एलइडी बल्ब,इडैकशन दुल्हा,सहित टैलिविजन सहित अन्य उपकरण ख़राब हो गए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को नुक्सान का सामना करना पड़ा।बहीं पर उपभोक्ताओं ने जब विद्युत विभाग के आलाधिकारियों को इसकी सूचना दी,तो उन्होंने पहले फाल्ट ढुढने की कोशिश की परन्तु फाल्ट न मिलने पर लाइन काट दी। जिससे खरयालता डीहर सहित अन्य स्थानों पर वीरवार रात से शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही।
बहीं विद्युत आपूर्ति विभाग बंगाणा के कनिष्ठ अभियंता ई अनुराग सिंह का कहना है कि वीरवार शाम को तलमेहडा फीडर लाइन में कुछ तकनीकी खराबी आने की बजह से दिक्कत आ रही थी।जिसे शुक्रवार सुबह ठीक करवा दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!