ऊना ,ज्योति स्याल :-हिमकैम्पस ला कालेज बढेडा में हुआ दो दिवसीय इंटरा मूट कोर्ट कंपटीशन
हिमकैम्पस लॉ कॉलेज बढेडा ने दो दिवसीय इंटरा मुट कोर्ट का कंपटीशन का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में संस्थान के बीए एल.एल.बी और एल.एल.बी के छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में एडवोकेट जगदीश सहजपाल और एडवोकेट अनीश जे.पी ने जज के रूप में अहम भूमिका निभाई। अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने बताया कि संस्थान हर तरह से अपने छात्रों का संपूर्ण विकास के लिए वचनबद्ध है उन्होंने बताया कि संस्थान छात्रों के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिकल गतिविधियां करवाता आ रहा है। प्रिंसिपल डॉक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया।वही सोसाइटी की इंचार्ज डॉक्टर एकता सूद ने बताया कि संस्थान विजेता टीम को अन्य विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजेगा। इस मुट कोर्ट प्रतियोगिता में तान्या कंचन और कोमल प्रथम स्थान पर रहे। कनिका को बेस्ट मेमोरियल से नवाजा गया। और चक्षिता को बेस्ट स्पीकर चुना गया।