धर्मशाला ,राकेश कुमार :-स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह पठानिया जैसे वीरों के बलिदान को याद रखना और उन्हें सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी: शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला आज कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे वह नूरपुर में स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह पठानिया की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर शिरकत करेंगे वही राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानी राम सिंह पठानिया जैसे वीरों के बलिदान को याद रखना और उन्हें सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है उन्होंने कहा की आज हम जो आजादी का जीवन जी रहे हैं, वह ऐसे ही नायकों की वजह से संभव हो पाया है ऐसे नायकों को गुमनामी से बाहर लाकर उन्हें समाज के सामने प्रस्तुत करना अत्यंत आवश्यक है।”
नवरात्रों के अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पावन पर्व शक्ति की आराधना का है और वह प्रार्थना करते हैं कि हिमाचल प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि बनी रहे राज्यपाल ने आगे कहा की मुझे उम्मीद है कि प्रदेश के लोग नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से लड़ने में पूरी जागरूकता दिखाएंगे उन्होंने कहा कि यदि किसी को अपने आसपास नशे का अवैध कारोबार होते हुए दिखे, तो वह तुरंत प्रशासन को इसकी जानकारी दें हमें अपने प्रदेश को इस बुराई से मुक्त करना है ताकि भविष्य में हमारे युवा सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें उन्होंने कहा कि प्रशासन भी नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है, लेकिन इसके लिए आम नागरिकों की जागरूकता और सहयोग अत्यंत आवश्यक है।