Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeUna Newsफोक मीडिया दलों ने भूकंप सुरक्षित भवन बनाने को लेकर ग्रामीण किए...

फोक मीडिया दलों ने भूकंप सुरक्षित भवन बनाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूक

ऊना,ज्योति स्याल :-

फोक मीडिया दलों ने भूकंप सुरक्षित भवन बनाने को लेकर ग्रामीण किए जागरूक
नुक्कड़-नाटकों के जरिए निर्माण संबंधी तकनीकों से करवाया अवगत

ऊना, 8 अक्तूबर – जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के समर्थ 2024 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पूर्वी कला मंच जलग्रां टब्बा के कलाकारों ने उपमंडल हरोली में लोगों को भूकंप सुरिक्षत भवन निर्माण को लेकर जागरूक किया। इस दौरान पूर्वी कला मंच के कलाकारों ने हरोली बस अड्डा और ग्राम पंचायत बाथू में ग्रामीणों को भूकंप के दौरान जान-माल की क्षति के नुकसान को कम के लिए भूकंपरोधी मकान बनाने की विभिन्न तकनीकों बारे अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि आपदाओं से सुरक्षित रहने के लिए तकनीक का इस्तेमाल बेहद आवश्यक है। उन्होंने भवन निर्माण में उत्तम सीमेंट मोर्टार, क्षैतिज भूकंपरोधी बैंडर्, इंट की दीवारों का सुदृढ़ीकरण, उद्धघाटनों के जांब्स में खड़ी सुदृढ़ीकरण, पिलर निर्माण, पायलिंग के तरीके, कंक्रीट के मानक और नींव बनाने में प्रयोग होने वाले आवश्यक तत्वों बारे जागरूक किया और भवन निर्माण के समय बरती जानेवाली सावधानियों पर भी जोर दिया। कलाकारों ने कहा कि भवनों में किसी भी प्रकार का संरचनात्मक बदलाव करने से पहले अभियंता से परामर्श अवश्य लें ताकि भूकम्प से होने वाले नुकसान को कम किया जा सके।इसके अलावा कलाकारों ने लोगों को पर्यावरण का संरक्षण करने के साथ-साथ अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने से काफी हद तक आपदाओं जैसी स्थिति पर काबू पाया जा सकता है।

यहां-यहां होंगे कार्यक्रम
इसी कड़ी में 9 अक्तूबर को तहसील घनारी(हेडक्वार्टर) और ग्राम पंचायत सिद्ध चलेट में तथा 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत बढे़ड़ा राजपूतां और ग्राम पंचायत अंबोटा में सुरभि कला मंच द्वारा लोगों को भूकंपरोधी भवन बनाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत धुंधला और ग्राम पंचायत रायपुर मैदान तथा 11 अक्तूबर को बस अड्डा चिंतपूर्णी और ग्राम पंचायत पंजोआ में आरके कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को भूकंप सुरक्षित भवन निर्माण के साथ-साथ आपदा जोखिमों और उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!