दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-बाल विकास विभाग गगरेट के सौजन्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के महत्व के बारे
में जागरूकता फैलाना था इस पहल के तहत कई गतिविधियों का आयोजन किया जिनका उद्देश्य छात्रों को शामिल करना और लैंगिक समानता और बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देना है इस कार्यक्रम में वृत पर्यवेक्षिका रजनी शर्मा द्वारा लिंग अनुपात में समन्ता , बेटियों के अधिकारों के बारे में , घरेलू हिंसा, पोषण तथा विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं जिनमे बेटी है अनमोल , सुख आश्रय सुख योजना, शगुन योजना आदी के बारे में जानकारी दी गई | इसके साथ ही चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे छात्रों ने मिशन से संबंधित बिषयों पर सूचनात्मक और आकर्षक चार्ट बनाये इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया | कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया इस जागरूकता शिविर में छात्रों शिक्षकों और स्थानीय समुदाय से उत्साह पूर्ण प्रतिक्रिया मिली जो देश में बालिकाओं के कल्याण को बढ़ावा देने की प्रतिबद्द्ता की पुन पुष्टि करती है इस मौके पर डी पी ओ नरिंदर कुमार सी डी पी ओ विजय कुमार रजनी शर्मा आरती ठाकुर प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार मोनिका रत्न प्यारा राम पूजा शर्मा मनोज ठाकुर इत्यादि मौजूद रहे |