हमीरपूर,ऊषा चौहान:-विश्व डाक दिवस के उपलक्ष्य पर मैग्नेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के विद्यार्थियों ने किया प्रधान डाकघर हमीरपुर का भ्रमण ।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह-2024 के अंतर्गत 9 अक्टूबर को हमीरपुर डाकमंडल में विश्व डाक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मैगनेट पब्लिक स्कूल हमीरपुर के विद्यार्थियों ने प्रधान डाकघर हमीरपुर का भ्रमण किया तथा डाक विभाग की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। विद्यार्थियों को निरीक्षक डाक हमीरपुर पश्चिम उपमंडल श्री रजनीश कुमार द्वारा बचत योजनाओं, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की योजनाओं, फिलेटली तथा अन्य डाक टिकट सामग्री बारे विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को ढाई आखर पत्र लेखन स्पर्धा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई ।
सहायक अधीक्षक डाकघर हमीरपुर मंडल श्री एस एस बनयाल ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए इस तरह के भ्रमण समय समय पर करवाए जाते है ताकि वह डाक विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत हो सके तथा डाक विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ खुद भी ले सकें और अपने परिवार और साथियों को भी डाक विभाग की योजनाओं से का लाभ उठाने हेतु प्रेरित कर सके। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को डाक सप्ताह के अंतर्गत अंतोदय दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमे पूरे हमीरपुर मंडल में चिन्हित डाकघरों में विशेष आधार कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी लोगो से अपने नजदीकी डाकघर आधार केंद्र में जा कर आधार से संबंधित किसी भी तरह के सुधार को करवाने की अपील भी की। इस कड़ी में डाक विभाग में 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया जायेगा जिसमे सभी को जागरूक कर वित्तीय रूप से अपने आप को सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विशेष रूप से 10 वर्ष से छोटी लड़कियों को सुकन्या समृद्धि खाता तथा सभी आयु वर्ग की महिलाओं को महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ उठाने की अपील की जाती है ताकि महिलाएं वित्तीय रूप से अधिक सशक्त बन सके।