ऊना,ज्योति स्याल:-
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम से टीम मेंबर रजनी और कुलबीर द्वारा मां चिंतपूर्णी में नवरात्रों के पर्व पर दौरा किया गया जिस दौरान वहां पर लगभग 10-15 बच्चों को भीख मांगते पाया गया मौके पर ही उन बच्चों के माता-पिता बुलाकर समझाया गया और कहा गया कि अगर आप ऐसे ही अपने बच्चों को भीख मंगवाते रहे तो एक दिन बच्चों को यह आदत पड़ जाएगी वह कभी भी स्कूल नहीं जाएंगे तो कृपया आप अपने बच्चों को भविष्य को देखते हुए इन बच्चों को स्कूल भेजें और भिक्षा को रोकने में मदद करें चाइल्ड हेल्पलाइन टीम को जिला संरक्षण अधिकारी क्षीमान कमलदीप के नेतृत्व में कार्य करते हुए एक साल हो चुका है और इस दौरान हमारे पास लगभग 200 के करीब 0 से 18 साल तक के बच्चों के मामले दर्ज हुए हैं । अगर आप भी कहीं 0 से 18 साल तक के बच्चे को मुसीबत में देखे तो तुरंत 1098 पर कॉल करें।