गगरेट,दीपक जसवाल :- भजाल मे हो रहीं रामलीला के आठबे दिन गगरेट के पूर्ब विधायक ब भाजपा नेता चेतन्य शर्मा ने शिरकत किया और रामायण रस लिया और रामायण की कड़ी में स्वरूपनखा रावण की बहन पंचबटी मे पहुंची और प्रभु राम से सवाद हुआ
कटे नाक को लेकर स्वरूपन्खा और दुशन के पास गई और राम ज़ी ने उनको मार दिया बाद में सवरूपनखा अपने भाई रावण दरबार में गई दरबार में नृत्य चला हुआ था और तभी स्वरून्खा से रावण ने कहा बहना क्या हुआ तो स्वरून्खा ने सारी कथा बतलाई तभी रावण मामा मारीच के पास जा कर सारी बात बताई और मारीच को सुंदर मृग बनकर जाने को कहा रावण ने डरा कर मारीच को भेजा
तब मारीच सुंदर हिरन बनकर सीता कुटिया के पास दिख रहा था तभी सीता ने उस उद्धभुत आकर्षक हिरण को पकड़ने को कहा तब श्री राम उस हिरण के पीछे दूर तक निकल गए तभी जोर जोर लक्षमन भईया की आबाज सुनाई दी सीता माता ने व्याकुल हो कर लक्ष्मण को अपने बड़े भाई की मदद के लिये कहा तभी लक्ष्मण ज़ी ने कुटिया के आगे लक्षमण रेखा खींच दी और सीता माता को इस रेखा से बाहर लागने से मना किया परतु राबण छल कपट से ऋषि रूप धारण करके माता सीता को लक्षमण रेखा से बाहर कर सीता हरण कर ले गया पुष्कर बिमान मे ले गया सीता कि आबाज सुन्दर कर रास्ते पक्षी राज जटाऊ ने रावण का पुषकर बिमान को रोका और रावण से दो दो हाथ किये परतु रावण ने पक्षी राज जटाऊ के पख़ काट दिये और लहूलुहान कर दिया
राम और लक्षमण वन मे सीता को ढूढ़ते चलते चलते रास्ते में जख्मी हालत जटाऊ मिले और प्रभु राम को बताया की लक़ा पति रावण माता सीता को ले गया मेने रोकने का प्रयास किया पर रोक नहीँ पाया ये बात कह कर जटाऊ ने धम तोड़ दिया जाते जाते सीता ने अपने आभूषण जमीन पर फेक दिये आगे प्रभु श्री राम बन मे जाते शबरी की कुटिया पर गए और प्रेम भाबना से शवरी के बेर खाये परतु लक्षमण ने झूठे बेर नहीँ खाये तभी श्री राम ने लक्षमण को भक्त के भाबना के बारे बताया तभी राम ने बजरगवली हनुमान ज़ी का प्रभु श्री राम से मिलन हुआ