Thursday, December 26, 2024
Google search engine
HomeHIMACHAL PRADESHप्रभु श्री राम जी के बताए रास्तों पर चलने पर मजबूर करता...

प्रभु श्री राम जी के बताए रास्तों पर चलने पर मजबूर करता है

लठियानी,विनोद शर्मा :-

प्रभु श्री राम जी के बताए रास्तों पर चलने पर मजबूर करता है,,,,,,, जोगिंदर देव आर्य,बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के रायपुर मैदान में मुख्य अतिथि जोगिंदर देव आर्य वरिष्ठ पत्रकार एवं पंचायत समिति सदस्य और विनोद शर्मा पत्रकार थे। पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 49,वर्षो से लगातार शुद्ध रामायण मंचन करके 50 वे वर्ष में प्रवेश कर भी बहुत बढ़िया स्थानीय कलाकारों द्वारा ही अभिनय किए जाते हैं।जोगिंदर देव आर्य ने कहा कि शुद्ध रामायण से जनता को प्रभु श्री राम जी की मर्यादा को दर्शा रहा है। और समाज को बेहतर बनाने पर मर्यादाओं को सीखने के लिए प्रेरित कर रहा हैं। जोगिंदर देव आर्य ने कहा कि श्री रामायण मंचन आनंद लेने के लिए बल्कि शिक्षा का एक भंडार है। और श्री रामायण मंचन के भाई के प्रति भाई और माता पिता गुरु पति पत्नि को मर्यादा सिखाता है। कि किस प्रकार समाज में हर व्यक्ति से मर्यादा में रहकर बात करनी चाहिए। जोगिंदर देव आर्य ने कहा कि श्री रामायण जब त्रेता युग में संपन्न हुई थी।

तो उस समय जब भगवान श्री राम जी बैकुंठ जाने लगे थे। कैसे श्री अयोध्या के नगर बासी भगवान श्री राम जी के साथ चल पड़े थे। उसी प्रकार हम भी जीवन में कुछ ऐसा समाज और श्री भगवान के प्रति करें। कि बैकुंठ में बैठे प्रभु श्री राम जी खुद अंतिम समय में हमें दर्शन देकर स्वर्ग के द्वार खोले थे । जोगिंदर देव आर्य ने श्री रामलीला क्लब को सुझाव दिया कि रामलीला के इतिहास के बारे में एक पुस्तिका के माध्यम से समाज में जानकारी दें । विनोद शर्मा ने कहा कि हर अभिभावक घर पर अपने बच्चो को श्री रामायण से संबंधित ज्ञान दें। और अपने बच्चो को ऐसा सक्षम बनाए। कि जब भी हमारे बच्चे किसी मंच को सांझा करें। और अपने घर में भी श्री रामायण से संबंधित बातें करें। विनोद शर्मा ने कहा कि श्री रामलीला क्लब और ऊंचाइयों को छुए। स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही बढ़िया अभिनय कर स्थानीय लोगों को शुद्ध रामायण के बारे में अवगत करवा रहे हैं । यही हमारी शुभकामनाएं है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रधान उज्जवल परमार , उप प्रधान पम्मी परमार , निर्देशक ईश्वर शर्मा ,सचिव पम्मा राणा संयोजक राकेश शर्मा, मानसिंह , अमन , दीपू , दर्शन , राजू , नरेश शर्मा ,लवली व स्थानीय लोग काफी संख्या में मौजूद थे। उज्जवल परमार एवं कमेटी के सदस्यों ने बताया कि राम का अभिनय कार्तिक परमार , लक्ष्मण लवली शर्मा , वंश ढिल्लों सीता का , रावण का दीपक परमार , मानसिंह बंगा कुंभकरण ,पशु राम का अभिनय काला , राजीव धीमान हनुमान का अभिनय कर रहे हैं और भी कलाकार बहुत ही अच्छे ढंग अभिनय का प्रदर्शन कर रहे हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!