बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य :-
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानाकलां में सात दिवसीय एन एस एस स्पेशल कैंप का शुभारंभ स्वयंसेवी श्री नरेश वशिष्ठ के द्वारा शुभारंभ किया गया और साथ में विद्यालय के प्रिंसिपल श्री संजीव पराशर एन एस एस अधिकारी श्री नंदलाल ,श्रीमती राधिका और संयोगिता अमित ,वनित, ओंकार सिंह मौजूद रहे | एक इस कैंप में पच्चास एन एस एस के छात्र भाग ले रहा है ।