दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:- गगरेट उपमंडल के तहत पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन रिसोर्स पर्सन प्रवक्ता राज कुमार ने स्वयंसेवियों को साईबर क्राइम के बारे में जागरूक
किया | उन्होंने कहा की आनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करते समय निवारक उपायों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए | उन्होंने कहा की किसी भी सुरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी , पासवर्ड या ओटीपी को किसी के भी साथ शेयर नहीं करना चाहिए | उन्होंने कहा की फर्जी फोन कला , एसएमएस पर नौकरी , लाटरी का झांसा देना , या कोरियर प्राप्त करने से संबंधित काल आने पर व्यक्तिगत जानकारी सांझा नहीं करनी चाहिए | इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य निशा संदल, प्रोग्राम ऑफिसर संजय कुमार व महिला कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी ने प्रवक्ता राज कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | इस शिविर के कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य निशा संदल ने स्वयंसेवियों को जीवन में अनुशासन और सामाजिक समर्पण भावना विकसित करने की सलाह दी l प्रधानाचार्य निशा संदल के दिशा निर्देश अनुसार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार,महिला कार्यक्रम अधिकारी संजीवना देवी की देखरेख में तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने सार्वजानिक स्थानों व रास्तों में श्रमदान किया l इस मौके पर गुलशन पठानिया, सूर्य किरण, प्रमिला ठाकुर, राजेश कुमार, गौरव संधू सहित विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l