गगरेट,दीपक जसवाल:-भगवान राम के राजतिलक के साथ 11 दिवसीय रामलीला आयोजन हर्षोल्लास से सम्पन्न,श्री रामलीला कमेटी गगरेट द्वारा आयोजित 11 दिवसीय रामलीला का समापन भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ हुआ। आर्मी ग्राउंड में आयोजित इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन ने हजारों श्रद्धालुओं और दर्शकों को आकर्षित किया। अंतिम दिवस पर राम राज्याभिषेक की भव्य लीला और रासलीला का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय बच्चों ने
अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। समारोह के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री विश्वजीत सिंह पटियाल, पूर्व उद्योग मंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व जिला परिषद लक्ष्मी जरियाल उपस्थित रहे। उन्होंने भगवान राम की आरती की और अपनी आस्था प्रकट की। इस मौके पर रामलीला कमेटी ने उन्हें भगवान राम का दिव्य स्वरूप और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कमेटी की तरफ से मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत किया गया और उनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों और कलाकारों ने रासलीला के अंतर्गत अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को नृत्य और नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर कलाकारों की मेहनत और उत्साह की प्रशंसा करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रखते हैं और आने वाली पीढ़ियों को इससे जोड़ने का कार्य करते हैं। समारोह में उन सभी बच्चों और कलाकारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रामलीला कमेटी की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस मौके पर श्री पटियाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों में निहित प्रतिभा को निखारने के लिए ऐसे कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। श्री रामलीला कमेटी गगरेट के अध्यक्ष ने सभी श्रद्धालुओं, दर्शकों, सहयोगियों और विशेष रूप से उन कलाकारों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस रामलीला आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। उन्होंने भविष्य में भी इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों को और भी भव्यता के साथ जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।
1 गगरेट : भगवान राम।के राज्याभिषेक के उपरांत मुख्यातिथि व कमेटी सदस्य सामूहिक चित्र में।
2 गगरेट: रामलीला कमेटी गगरेट द्वारा मंचित रामलीला के अंतिम दिवस गगरेट के मुख्य चौंक पर श्री राम भरत मिलाप का भव्य दृश्य व उपस्थित प्रभुभक्त सामूहिक चित्र में।