Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKभूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से तुरंत निपटने के लिए मॉक ड्रिल...

भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से तुरंत निपटने के लिए मॉक ड्रिल का किया आयोजन

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-जीएसएसएस घनारी में भूकंप!मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया सुरक्षित रेस्क्यू का तरीका



राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनारी में सोमवार को भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से तुरंत निपटने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल प्रशासन की अगुवाई में एनएसएस स्वयंसेवियों एवम विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल में आपदा के दौरान भवनों में फंसे लोगो को कैसे तुरंत सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकता है पूर्वाभ्यास के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ललित मोहन ने स्कूली बच्चों को आपदा से बचने एवं बचाव के लिए जरूरी एवम व्यावहारिक टिप्स दिए ताकि बाढ़, भूकंप एवम आगजनी जैसे हालातों में बचने में विद्यार्थी निपुण हो। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर सोनिका चौधरी एवम सतीश के. कालिया की अगुवाई में विद्यार्थियों को आपदा के दौरान भवनों में फंसे लोगो को कैसे तुरंत सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकता है एवम फर्स्ट एड कैसे देनी है, के गुर सिखाये गये।उधर आपदा प्रबंधन के समन्वयक तरुण ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए सोमवार को पूर्वाभ्यास का आयोजन किया ताकि किसी भी

आपदा के समय कैसे त्वरित कार्रवाई हो मॉक ड्रिल के माध्यम से दर्शाया गया। इसके साथ-साथ स्कूल के सभी आपदा विभागों में समन्वय स्थापित करने बारे भी रणनीति बनी। उधर स्कूली छात्र हरमनप्रीत, तुषार भारद्वाज, सुमित, चन्द्रमोली, अवंतिका इत्यादि ने बताया कि उनके स्कूल परिसर में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिसमें बताया गया कि आपदा के समय कैसे बचाव किया जा सकता है। कैसे आपदा के दौरान नुकसान को कम से कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया पूर्वाभ्यास के माध्यम से भी जानकारी दी गई,ताकि भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने में आसानी हो सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!