दौलतपुर चौक, संजीव डोगरा:-
डीडीएमए के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना के निर्देशानुसार पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला दौलतपुर चौक में राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक, मैं फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल जन जागरूकता एवं क्षमता निर्माण कार्यक्रम ‘समर्थ 2024’ का हिस्सा थी। ड्रिल में कुल 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिसमें आग लगने की आपात स्थिति के दौरान किए जाने वाले विभिन्न उपायों का निर्देश एवं प्रदर्शन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वासुदेव ठाकुर ने इस कार्यशाला में बच्चों को आग लगने जैसी आपातकालीन स्थिति में कैसे बचना है के ऊपर प्रकाश डाला।, इस मौके पर फायर ब्रिगेड ऊना से आये कर्मचारियों ने बच्चों को आग लगने पर आपातकालीन स्थिति में आग के ऊपर कैसे काबू किया जाए , इस बारे बच्चों को विस्तार से जानकारी दी गई।। इस मौके पर प्रवक्ता जसवीर सिंह, मनोज कुमार डीपी, हितेश रूबी, प्रवेश, भुभनेश शर्मा, अमित शास्त्री,टेक चंद ,आदि अध्यापक उपस्थित रहे।