ऊना,ज्योति स्याल:-
शिक्षा विभाग के द्वारा एक दिवसीय लड़कों की 65वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 प्रतियोगिता 13 अक्टूबर,2024को गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं में संपन्न हुई ,जिसमें राज्य भर से विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें वशिष्ट पब्लिक स्कूल के छात्र युगांश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।रेसलिंग प्रतियोगिता में कक्षा बारहवीं के छात्र युगांश कुमार ने 79 किलोग्राम में कांस्य पदक हासिल किया। जिला स्तरीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल धमांदरी में 13 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक संपन्न हुए। लड़कों की अंडर- 14 रिले रेस प्रतियोगिता में नौवीं कक्षा के सक्षम सिंह, सातवीं कक्षा के तरनवीर सिंह, सातवीं कक्षा के अभिनव, पांचवी कक्षा के आरव चौधरी ने गोल्ड मेडल हासिल किया ।100 मीटर रेस प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के सक्षम सिंह ने सिल्वर मेडल हासिल किया । 200 मीटर रेस प्रतियोगिता में तथा लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में सक्षम सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया।स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल जी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी है,उन्होंने स्कूल के शारीरिक शिक्षकों का धन्यवाद किया। स्कूल के निदेशक श्री अनुज वशिष्ट जी ने इस उपलब्धि के लिए विजेता रहे छात्रों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी।