विनोद शर्मा,लठियानी:-
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां में राष्ट्रीय सेवा योजना के सुबह के समय स्वयं सेवियों ने मां सरस्वती का गुणगान करते हुए समाज को भक्तिमय कर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने स्वयं सेवकों को खेलकूद प्रतियोगिता करवाई ताकि स्वयंसेवीं शारीरिक व मानसिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी । ताकि सभी स्वस्थ रहे और समाज को भी व्यायाम के बारे में जानकारी दें। निर्मला देवी गांव घहरा कोठी जो कि किसी विशेष वृक्ष के पत्तों से पत्तल और डूने बनाकर अपनी रोज़ी रोटी कमाते हैं । स्वयंसेवियों को व्यवसायिक शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी । और सुबह से भी उन्हें बड़े ही ध्यान पूर्वक इस विधि को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रशिक्षण लिया। ताकि बच्चे भी इस प्रकार की शिक्षा से सक्षम हो। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नंदलाल ने बताया कि स्वयंसेवकों ने पतलें और डूने बनाकर दोपहर का भोजन उन्हीं पतलों में किया ।
लिपिक सुमन लता द्वारा स्वयंसेवकों को डाकघर और बैंक में खाता खोलने के लिए फॉर्म भरने एवं पैसे निकलवाने व जमा करवाने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी । स्वयं सेवियों ने बहुत ही ध्यान पूर्वक लिपिक सुमन लता से जानकारी ली।
रामकली के द्वारा व्यावसायिक प्रशिक्षण को ही बढ़ावा देते हुए ऊन के स्वेटर ,दस्ताने , टोपी इत्यादि । कई प्रकार के ऊन का प्रयोग के करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी