ऊना,ज्योति स्याल:-आग लगे तो डायल करें 101 नंबर,बागवानी विभाग ने सीखा आग बुझाने का हूनर,बागवानी विभाग के स्टाफ ऊना ने समर्थ कार्यक्रम के तहद आग से लड़ने के गुर सीखे। जागरूकता अभियान की मुहिम में उपनिदेशक कार्यालय ऊना में आग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई । अग्निशमन अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल में फायरमैन मुकेश कुमार व चंद्रमोहन टीम ने बागवानी विभाग में आग को लेकर स्टाफ को जागरूक किया गया है।
आग व आपदा के समय आगे आकर अपना बचाव करते हुए अनमोल जानों को बचाने में भूमिका निभाने के टिप्स दिए । जागरूकता मुहिम में फायरमैन मुकेश कुमार ने कहा कि मानवीय सेवा के लिय हम सब को हर वक्त तैयार रहना चाहिए । उन्होंने आग के प्रकार व प्रयोग होने वाले अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग करने के तरीके वताए । वताया गया की आग की घटना घटित होने पर टोल फ्री नंबर 101 डायल करें।ओर अग्निशमन विभाग की सेवाए लें। इस दौरान ये भी बताया कि आग आपदा के समय अपना बचाव करते हुए अन्य लोगों की अनमोल जानों को बचाने का जिम्मा हम सभी का होता है। ऐसी स्थिति में हमें अपनी आत्मरक्षा करने व जान माल को बचाने का हूनर होना सबके लिए जरूरी है। उन्होंने आग के बर्गीकरण के अनुसार आग को बुझाने के तरीके विस्तार से बताएं ।प्रेक्टिकल करके दिखाए गए। और स्टाफ से अभ्यास करवाया गया ।उन्होंने आग के प्रति जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने का आवाहन किया । इस मौके पर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डा के के भारद्वाज समेत स्टाफ उपस्थित रहा ।