ऊना ,ज्योति स्याल
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता विजय डोगरा ने आज ऊना में प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा पत्रकारों से बातचीत दौरान भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि पिछले 10 सालों से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना में विकास के नाम पर कोई भी नया काम नहीं करवा पाए हैं। और कहा कि पीजीआई सेटेलाइट की बात पिछले 10 साल से कह रहे हैं जबकि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने सारी प्रक्रिया पूरी कर दी है। फिर भी पीजीआई सैटेलाइट का कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया है और लोगों को सुविधा नहीं मिल पाई है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि ऊना में रेल पहुंचाना कांग्रेस सरकार की देन है और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पिछले 10 सालों में ऊना से हमीरपुर के लिए रेल पहुंचने की बात के नाम पर जनता के साथ ठगी करते आए हैं। लेकिन अभी तक हमीरपुर तक पिछले 10 सालों में रेल नहीं पहुंच पाई है । और कहा कि इतना ही नहीं बल्कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है ।उसके ऊपर भी मुंह तक नहीं खोल पाए हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में भाजपा कर्मचारी और महिला विरोधी सरकार साबित हुई है और जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस की स्थिर सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया गया है। उसका जवाब जनता चुनाव में देने के लिए तैयार बैठी है ।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में विकास के नाम पर कौन सा बड़ा काम किया है ।मात्र झूठे सब्ज बाग ही जनता को दिखाएं हैं और खेल जगत के क्षेत्र में कितने खिलाड़ियों को मुकाम तक पहुंचा है। इस सवाल का जवाब दे और चुनावों में प्रदेश की युवा महिला और कर्मचारी भाजपा को आईना दिखाएंगे और लोकसभा की चार और विधानसभा उपचुनाव की 6 सीट्स कांग्रेस के झोली में आएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान की कांग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जो वादे किए हैं मात्र 14 महीने के कार्यकाल में ही पांच गारंटी को पूरा करके दिखाया है और अभी तो 5 साल का कार्यकाल पूरा बचा है और हर गारंटी को पूरा करके प्रदेश की जनता को उसका लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि भाजपा की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की तरह जुमले की सरकार नहीं है। स्वच्छ छवि के नेतृत्व वाले मुख्यमंत्री हैं ।इन्होंने आपदा के दौर में अपने जमा पूंजी तक प्रदेश की जनता के लिए प्रदान कर दी और यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हिमाचल प्रदेश में आपदा से ग्रस्त लोगों का हाल-चाल तक पूछने नहीं आए हैं और अब चुनावी बेला में हिमाचल का दौरा करने की बातें कर रहे है। उन्हें प्रदेश की जनता से आग्रह किया है कि वह देश के प्रधानमंत्री से यह सवाल जरूर करें कि वह मात्र यहां पर वोट मांगने के लिए आते हैं। यह आपदा में फंसे लोगों के लिए आज तक राष्ट्रीय आपदा क्यों नहीं घोषित की गई और विशेष पैकेज क्यों नहीं जारी किया गया ।इसके लिए भाजपा के सांसद भी केंद्र सरकार के समक्ष यह मुद्दा नहीं उठा पाए हैं। यह सरेआम भाजपा के नेताओं और सांसदों की नालायक की जनता के सामने आ चुकी है।