हमीरपुर, जीवन कुमार:-
मुख्यमंत्री ने सुबह सवेरे सर्किट हाउस हमीरपुर में सुनी जन समस्याएं दिवाली से पूर्व 903, 939 पोस्टकार्ड सहित 6 भर्ती परीक्षाओं का होगा घोषित: सुक्खू मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार बेरोजगारों को दिवाली का देगी तोहफा भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिला ठाकुर ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की
हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज रविवार सुबह सवेरे सर्किट हाउस हमीरपुर में जन समस्याएं सुनी।अलग-अलग क्षेत्र से आए लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। मुख्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को लेकर दिशा निर्देश जारी किए । खास बात यह रही की भाजपा नेत्री एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव उर्मिला ठाकुर ने भी सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ मुलाकात की । उर्मिल ठाकुर कुछ लोगों के साथ सर्किट हाउस पहुंची हुई थी उनकी इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी वहां हो रही थी हालांकि यह मुलाकात राजनीतिक न होकर लोगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर बताई जा रही है। इस पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग के सचिव के साथ मुलाकात की और लंबित परिणाम के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री सूक्खु ने कहा कि दिवाली से पहले राज्य चयन आयोग में लंबित परिणामों को घोषित किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि राज्य चयन आयोग अगले 10 दिनों में सभी लंबित विभिन्न पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम को घोषित किया जाए और दिवाली से पहले बेरोजगार युवाओं को यह तोहफा दिया जाए।