हमीरपुर,ऊषा चंदेल:-राजेंद्र राणा का निशाना: ‘हिमाचल के मुख्यमंत्री छोटे कामों के लोकार्पण तक सीमित’ पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास कार्य ठप हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अब बड़ी परियोजनाओं और विकास कार्यों की बजाय वर्षा शालिकाओं, सुलभ शौचालयों और मैदानों में घास लगाने जैसे छोटे कामों के उद्घाटन करने लगे हैं, जो अमूमन नगर परिषद के अध्यक्ष या काउंसलर द्वारा किए जाते हैं।
आज यहां जारी एक बयान में राजेंद्र राणा ने कहा कि इस तरह के छोटे कार्यों के लोकार्पण से मुख्यमंत्री पद की गरिमा कम हो रही है, और यह सुक्खू सरकार के विकास के प्रति सोच और विजन की कमी को दर्शाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि प्रदेश में सड़कों की मरम्मत जैसे बुनियादी कार्य तक ठप पड़े हैं, और चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है।उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ने मंत्रियों की शक्तियों को सीमित कर दिया है, जिससे उनके कार्य करने की स्वतंत्रता खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक फरमान के तहत, कोई भी मंत्री एक करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बिना नहीं कर सकता, जिससे मंत्रियों को अपमानित किया जा रहा है।
राणा ने यह भी जोड़ा कि अगर मुख्यमंत्री ने अपने 2 साल के कार्यकाल में कोई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए होते, तो उन्हें इस प्रकार के छोटे कामों का उद्घाटन करने की नौबत नहीं आती।