रुड़की, प्रिंस शर्मा:-किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक,भारतीय किसान यूनियन तोमर के बैनर तले आज सैंकड़ों की संख्या में किसान रूड़की तहसील पहुँचे। इस दौरान किसानों और पुलिस में तीखी नोकझोंक हुई और किसानो ने पुलिस के बैरिकेड तोड़कर तहसील परिसर पहुँचे।
आपको बता दें कि आज पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं को एआरटीओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करना था पर एआरटीओ कार्यालय बंद होने के चलते भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ता भारी संख्या में इकट्ठा होकर बुलडोजर और ट्रैक्टरों पर सवार होकर तहसील परिसर स्थित जॉइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुँचे। इससे पहले एसडीएम चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर तहसील पहुँचने वाले किसानों को एसडीएम चौक पर रोकना चाहा जहाँ पर किसानों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई पर किसान बैरिकेड को हटाकर तहसील परिसर पहुँचे और जॉइन्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दे दिया।
भारतीय कोसां यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कहा कि 6 अगस्त को धरना प्रदर्शन के बाद उनके कार्यकर्ताओ पर झूठे मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा गया था जिसको लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया है और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जल्द ही माँगों का समाधान करने का आश्वासन दिया है अगर हमारी माँगे नही मानी जाती तो किसान एआरटीओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।