बद्दी,सावस्तिक गौतम:-24 व 25 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी,हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार विद्युत उपकेन्द्र नालागढ़ व सनेड़ के रखरखाव के दृष्टिगत आज वीरवार 24 व कल शुक्रवार 25 अक्तूबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत उपमण्डल नम्बर 02 के सहायक अभियंता मुकेश शर्मा ने दी।
मुकेश शर्मा ने कहा कि 24 अक्तूबर, को प्रातः 09 बजे से सांय 06.बजे तक न्यू नालागढ़ फेज 01, 02 व 03 एवं निक्कुवाल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने कहा कि 25 अक्तूबर, 2024 को प्रातः 09बजे से सांय 06 बजे तक दभोटा, भाटिया, सनेड, नसराली, ढाणा एवं औद्योगिक इकाइयां आफाइन फार्मूलेशन, जे.बी. इंडस्ट्री, मायशा लाइफसाइंस, विल्क्फील्ड, सुन्दरम ऑटो, फेम, एसेल प्रोपैक, कंट्रोल प्रिंट, हरे कृष्णा, संधार हिमाचल, अगस्त इंडस्ट्री, पि.वी.जे., बोर्कर, राधा माधव, शिवालिक सॉलिड मैनेजमेंट लिमिटेड आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान प्रभावित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की।