हिमाचल न्यूज:-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्वालाजी महाविद्यालय इकाई,मंच पर एनएसयू आई के बैनर लगाने पर एबीवीपी ने जताया विरोध,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्वालाजी महाविद्यालय इकाई के अनुसार ज्वालाजी महाविद्यालय में 23 से 26 अक्तूबर तक आयोजित हो रही इंटर कालेज कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह के दौरान मंच पर एनएसयूआई के द्वारा अपना बैनर लगाकर इस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देना बहुत शर्मनाक है जिसका विद्यार्थी परिषद कड़ा विरोध करती है।विद्यार्थी परिषद ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन इस घटना पर मूक दर्शक बना रहा और एक बार भी एनएसयूआई को अपने बैनर हटाने के लिए नहीं कहा।
एबीवीपी ने महाविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में आकर एनएसयूआई को मंच पर अपना बैनर लगाने दिया और इस इंटर कॉलेज प्रतियोगिता को एक राजनीतिक दल का कार्यक्रम बनाने का प्रयास किया। एबीवीपी ने कहा कि यह प्रतियोगिता हर साल सरकारी पैसों से आयोजित होती है और एक राजनीतिक दल के द्वारा इसे अपने पार्टी के प्रचार के रूप में इस्तेमाल करना बिल्कुल गलत है। विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी जाती है कि अगर जल्द ही इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो एबीवीपी महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र से उग्र आंदोलन करने से पिछे नहीं हटेगी।