भिकियासैंण,गोविन्द रावत:-भिकियासैंण में नौला-कमराड़ योजना बाघित से 14 राजस्व गांव को नहीं मिला पानी,गांव के लोग पानी के तरसे,भिकियासैंण – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भिकियासैण में बीते दिनों सब स्टेशन भिकियासैंण में शार्ट सर्किट से बिजली ब्यवस्था बाघित से नौला-कमराड़ पम्पिंग योजना बाघित हो गई। जिसमें तकरीबन 14 राजस्व गांव को पेयजल समस्या से जूझना पड़ा। स्थानीय ग्रामीण किसी तरह रिजर्व पानी व गाड़ गघरे के जल स्त्रोतों, नदी घारों की दौड लगानी पड़ी। ऊर्जा निगम के मुताबिक शार्ट सर्किट से जले फील्डरों की जगह नया फीडर लगा दिया गए हैं। बिजली ब्यवस्था पूरी तरह सुचारू कर दी। लेकिन 14 राजस्व को
ग्रामीणों को पेयजल मुहैया नहीं हो पाया।स्थानीय ग्रामीण दिनेश बसनाल का कहना है कि भिकियासैंण में बिजली विभाग की ब्यवस्था जर्जर अवस्था में है।सब स्टेशन में आग लगने के कारण बिघुत आपूर्ति बाघित हो गया था। ग्रामीण परेशान हुए हैं। भिकियासैंण क्षेत्र दूरस्थ गांव होने के कारण पेयजल ब्यवस्था कम रहती है। ग्रामीण को विधुत आपूर्ति सुचारू होने पर ही पेयजल मिल पाता है।असोज के महीने में नलों में पानी नहीं आ रहा है। विघुत विभाग लापरवाही बरत रहा है। विभाग को ब्यवस्था दुरस्त करने चाहिए। वहीं जल निगम के अधिशासी अभियंता समीर प्रताप सिंह का कहना है नौला-कमराड़ पम्पिंग योजना में बीते दिनों विधुत ब्यवस्था के कारण
पेयजल आपूर्ति बाघित रही है। फिलहाल जल निगम द्वारा कोई बाघित नहीं है। यांत्रिक अधिशासी अभियंता चमन यादव ने बताया किनौला-कमराड़ पम्पिंग योजना में बिजली आपूर्ति बाघित होने के कारण पेयजल ब्यवस्था बाघित रही। संभवतः है कि आज से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो जायेगी ।