रूड़की, प्रिंस शर्मा:-पत्रकार वार्ता,शहर के एक व्यापारी के नाम से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को पटाखा व्यापारियों के खिलाफ कुछ शिकायतें डाक के माध्यम से एक व्यक्ति के द्वारा कर दी गई। वहीं मामले में जांच हुई तो व्यापारी द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की गई। इस मामले में व्यापार मंडल पदाधिकारियों पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की बात कही है।
आपको बता दें कि रूड़की के रामनगर चौक स्थित एक निजी होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए व्यापारी देशबंधु गुप्ता ने बताया कि उनके नाम से नगर के थोक पटाखा व्यापारियों के खिलाफ 19 अलग-अलग डाक विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भेजे गए जिसमें जांच के लिए उनके घर एक पत्र आने शुरू हुए तो उन्हें मामले की जानकारी हुई जिसके बाद उनके द्वारा डाक भेजने की दिनांक की सीसीटीवी फुटेज आदि निकलवाए गए तो शहर के एक व्यक्ति का चेहरा उन्हें नजर आया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पुलिस को मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
व्यापार मंडल महामंत्री कमल चावला ने कहा कि कुछ लोग साजिश के तहत व्यापारियों को बदनाम व आपस में फूट डलवाने का काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि साजिशकर्ता और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और व्यापार मंडल इस मामले में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से मांग करेगा। उन्होंने कहा कि नगर के व्यापारी एकजुट हैं और इस एकजुटता के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले को जल्द बेनकाब किया जाएगा।