दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-विश्वाश एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल रिटायर्ड IPS अधिकारी एवं लोक सेवा आयोग के चेयरमैन रामेश्वर ठाकुर से मिला। सोसायटी के पदाधिकारियों ने चेयरमैन से कहा कि आपने कठिन परिश्रम और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। देश के पूर्व 4 प्रधानमंत्रियों के एसपीजी के प्रमुख रहे और आज प्रदेश में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की हैसियत से एक अहम जिम्मेवारी निभा रहे है। सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल ने उनसे आग्रह किया कि अपने जीवन के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जो परिश्रम उन्होंने किया है, सोसायटी के
सभी पदाधिकारियों चाहते है कि प्रदेश के पढ़े लिखे युवाओं लक्ष्य प्राप्ति के लिए किस तरह कड़ी मेहनत करनी चाहिए वे इसके लिए सोसायटी के माध्यम से युवाओं को इसके लिए प्रेरित करें। गोयल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में सोसाइटी युवा जागरूक शिविर का आयोजन करने जा रही है। साथ ही युवा नशे से दूर रहे, इसके लिए विधासभा क्षेत्र में जिम और बच्चों के लिए कई तरह की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित करने जा रही है। चेयरमैन रामेश्वर ठाकुर ने सोसायटी की इस पहल की सराहना की और कहा कि वे प्रदेश के अन्य अधिकारियों से भी बात करके सोसाइटी को अपना पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चे देश का भविष्य है तथा वर्तमान में कठिनाइयों से जूझते हुए भी कैसे अपने करियर को मुकाम तक ले जाना है, वे सोसायटी को हर संभव सहयोग देंगे।
उन्होंने सोसायटी के अध्यक्ष अनिल गोयल की तारीफ कर कहा कि राजनीति के इस मुकाम तक कड़ी मेहनत और लगन के साथ साथ सामाजिक कार्य में जिस तरह अनिल गोयल काम कर रहे है वे इससे बहुत खुश है। कहा कि सोसायटी जहां जहां कहेगी वो सोसायटी के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को जागरूक करेंगे जिससे कि वे एक दिन इस प्रदेश ओर देश का नाम रोशन कर सके।