बद्दी,सावस्तिक गौतम :-आरटीओ ने निजी स्कूल की सीज की तीन बसें,दो बसों से डेढ लाख रुपये जुुर्माना लेकर छोड़ाबद्दी के एक निजी स्कूल में चल रही थी खटारा बसें,नालागढ़ बद्दी में अवैध रूप से चल रहे बसों, खटारा बसों व नियमों की धज्जियां उड़ा रहे वाहनों का RTO नालागढ़ द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। आरटीओ नालागढ़ ने बद्दी के एक निजी स्कूल की तीन बसों को सीज कर स्कूल को नोटिस जारी किया है। इस स्कूल को आरटीओ ने पहले भी दो बार नोटिस जारी किया था लेकिन स्कूल प्रंबधन ने उसका जवाब तक नहीं दिया है। इसके अलावा एक ओर निजी बस को अवैध रूप से संचालन पर पकड़ा है और निजी गाड़ी से एक लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। वहीं चार मे से एक अस्थाई नंबर की बस को पचास हजार रुपये जुर्माना देने के बाद छोड़ दिया गया है।
आरटीओ मदन शर्मा को पिछले कई दिनों से बद्दी के एक निजी स्कूल में खटारा बसों की शिकायते आ रही थी। अभिभावको ने आरटीओ को इसके वीडियो भी बना कर भेजे गए। आपरेटर बसों को छोड़ कर भाग गए। जिससे स्कूल की प्रधानचार्य के सहयोग व पुलिस के सहयोग से इन बस चालकों को पकड़ा गया और बसों को कब्जे में लिया गया।
आरटीओ मदन शर्मा ने बताया कि बद्दी के इस निजी स्कूल की लंबे समय से शिकायतें आ रही थी। इस बारे में लोगों ने एसपी ईल्मा अफरोज को भी शिकायती पत्र सौंपा था। जिस पर संयुक्त दबिश दी गई और स्कूल की चार बसों को पकड़ा गया। टीम को देख कर बसों के चालक भाग गए थे। जिस पर पुलिस ने स्कूल की प्रधानचार्य के सहयोग से इन चालकों को बुलाया और बसों को कब्जे में लिया गया। इन बसों में स्कूल के हिसाब से नहीं चल रही है। कोई भी नियम को लागू नहीं किया गया है। लोगों की शिकायत पर यह दबिश दी गई। इन बसों को सीज करने के बाद स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न देने पर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कंपनी मे जाने वाले एक बस व एक स्कूल का भी चालान किया है। मौके पर डेढ लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। जुर्माना देने के बाद बस को छोड़ दिया गया है।