सल्ट,गोविन्द रावत:-राजकीय इंटर कालेज झंडगाव में मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए वन विभाग ने किया जागरूक मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने के प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा,उप प्रभागीय वनाधिकारी रानीखेत काकूल पुंडीर के निर्देशन पर राजकीय इंटर कॉलेज झंडगांव में वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे के नेतृत्व में स्कूली छात्र, छात्राओं , ग्राम कूपी, बन्द्राण ,झंडगांव के स्थानीय ग्रामवासियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मौसम के अनुसार वन्य जीव के ब्यवहार, मानव वन्यजीव सुरक्षा और वनाग्नि के प्रति जागरूक किया ।साथ ही
गुलदार ,बाघ से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरतने के लिए संवाद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान झडगाव महेश भारद्वाज ने की।साथ ही उन्होंने कहा कि झंडगांव ग्राम पंचायत कार्बेट लैडस्कैप से सटा हुआ क्षेत्र होने के कारण मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं होती हैं।इस ग्रामीणों को सतर्कता बरतनी अति आवश्यक है। उन्होंने कहा जौरासी रेंज के अंतर्गत हर क्षेत्र के अनुसार वन बीट अघिकारी की ड्यूटी लगाई गई। जिसमें की हर गांव के स्थानीय ग्रामीणों के संवाद कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर वन क्षेत्राघिकारी जौरासी उमेश पाण्डे ,ग्राम प्रघान महेश भारद्वाज ,क्षेत्र पंचायत सदस्य कनवर भारद्वाज,प्रधानाचार्य करम सिंह कर्णवाल , प्रकाश सिंह नेगी, आनन्द सिंह बंगारी, नासिर अहमद, सुयोग कौशिक, ललित मोहन उप्रेती, जितेन्द्र सिंह, कैलाश चंद्र, नितिन जोशी,वन दरोगा चन्द्रशेखर त्रिपाठी ,वन कर्मी संजय सिंह , भरत सिंह, वन पंचायत सरपंच रामानन्द, वन्द्राण महेशानन्द शर्मा , खुशालमणि शर्मा , आगनबाडी कार्यकती अनीता देवी सहित अन्य वन कर्मी ,कूपी, बन्द्राण ,झंडगांव सहित अन्य के ग्रामीण , छात्र, छात्राए , शिक्षक मौजूद थे।