Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeDAULTPUR CHOWNKघनारी के एनएसएस कैंप के छठे दिन बौद्धिक सत्र में नैतिक और...

घनारी के एनएसएस कैंप के छठे दिन बौद्धिक सत्र में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों पर चर्चा

दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-घनारी के एनएसएस कैंप के छठे दिन बौद्धिक सत्र में नैतिक और आध्यात्मिक मूल्यों पर चर्चा
एनएसएस यूनिट द्वारा जीएसएसएस घनारी में चल रहे एनएसएस कैंप के छठे दिन बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में एडम ऑफिसर वेद प्रकाश पाराशर और सेवानिवृत्त प्रिंसिपल सूरजभान पाराशर ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्पेक्टर पंजाब पुलिस मनमोहन जसवाल ने की। इसके साथ ही ग्राम पंचायत प्रधान विचित्र सिंह भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर वेद प्रकाश पाराशर

ने नैतिक मूल्यों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि नैतिकता और मूल्यों के पालन से व्यक्ति समाज में एक बेहतर स्थान बना सकता है। वहीं, प्रिंसिपल सूरजभान पाराशर ने अंग्रेजी साहित्य पर चर्चा की और शिक्षकों के मान-सम्मान पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और उन्हें हमेशा सम्मान मिलना चाहिए।इंस्पेक्टर मनमोहन जसवाल और प्रधान विचित्र सिंह ने आध्यात्मिक मूल्यों और शासन-प्रशासन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिकता जीवन में संतुलन बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, और प्रशासनिक व्यवस्था को समझना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोनिका चौधरी और सतीश के. कालिया ने बताया कि प्रधानाचार्य ललित मोहन के दिशा-निर्देशन में श्रमदान का कार्य छठे दिन के कार्यक्रम के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों ने घनारी गाँव की आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, एलोपेथिक डिस्पेंसरी परिसर, शिव मंदिर और प्राचीन कुएँ की साफ-सफाई की। श्रमदान के माध्यम से गाँव के सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया गया।इसके इलावा स्कूल ग्राउंड को भी संवारा। इससे पहले प्रभात फेरी एवं योग सत्र का आयोजन किया गया जिसमें योग शिक्षिका रजनी कुमारी ने योगासन करवाए। उन्होंने बताया कि एन एस एस शिविर का समापन 28 अक्टूबर दिन सोमवार को होगा जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्रधानाचार्य ललित मोहन शिरकत कर स्वयंसेवियों को सम्मानित करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!