जवाली,राजेश कतनौरिया:-पुलिस थाना रैहन की टीम ने सोमवार को रैहन बाजार में सड़क पर समान सजाकर यातायात में बाधा उत्पन्न करने बालों को सख्त हिदायत दी है कि वह त्योहारी सीजन दौरान ऐसा न करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ।इस दौरान मीडिया से रुवरु होते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया पुलिस का मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था सुचारू करबाना है ताकि किसी को भी परेशानी न हो ।।
साथ ही उन्होंने बिना नम्बर प्लेट सड़क पर उतर रहे बाहन चालकों को सख्त लहजे में चेताबनी दी है कि वह बिना नम्बर प्लेट लगाए सड़क पर बाहन न दौड़ाए ।कहा ऐसे वाहन चालकों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने बिशेष अभियान छेड़ते हुए सिबिल ड्रेस में जबान तैनात कर रखे हैं।वही उंन्होने
बच्चों के अभिभाबको से भी अपील की है कि जब भी आप बच्चों को लेकर बाजार आये तो बच्चों को अपने साथ ही रखें।इस मौके पर पुलिस के अन्य जबान भी उपस्थित रहे।